बिहार की राजनीतिक गली से एक बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल, यहाँ के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) को कैंसर हो गया है। सुशील मोदी (Sushil Modi) ने बुधवार को कहा कि पिछले 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित रहूंगा।
सुशील मोदी प्रदेश में बीजेपी के सीनियर नेताओं में से एक हैं। बिहार में पार्टी को मजबूत करने में उनका बड़ा योगदान है। बीमार होने की वजह से वह इस बार लोकसभा चुनाव में प्रचार नहीं कर पाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने सुशील मोदी को अपनी 27 सदस्यीय चुनाव घोषणापत्र समिति में शामिल किया है, जिसके अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल क्रमशः संयोजक और सह-संयोजक हैं। वह प्रदेश में नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम रहे हैं। पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भी भेजा था। जिसका कार्यकाल अभी हाल में ही खत्म हुआ है।