स्कूलों की छुट्टिया कम होने पर सुशील मोदी ने दी अपनी प्रतिक्रिया

सुशील मोदी ने इस फैसले को हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचायक बताया और कहा कि सरकार अविलंब अपना फैसला वापस ले।

0
18

बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) द्वारा सरकारी स्कूलों में त्योहार की छुट्टियों की संख्या कम करने के फैसले की भारतीय जनता पार्टी आलोचना कर रही है। गिरिराज सिंह के बाद अब सुशील मोदी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सुशील मोदी ने इस फैसले को हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचायक बताया और कहा कि सरकार अविलंब अपना फैसला वापस ले।

भाजपा नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा, ‘यह हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचायक है। बिहार में छठ घर-घर मनाया जाता है। स्कूल खुलेंगे तो इन त्योहारों पर कौन सा बच्चा स्कूल जाएगा? सरकार को अविलंब अपना फैसला वापस लेना चाहिए।’

इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शिक्षा विभाग के उस आदेश की जमकर आलोचना की है। जिसमें दिवाली-दशहरा और छठ जैसे त्योहारों में छुट्टियां कम करने का फैसला लिया गया है। गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस फैसले को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियां रद्द कर दी है। आगे उन्होंने लिखा-कल संभव है कि बिहार में शरिया लागू कर दी जाए और हिंदू त्योहार मनाने पर रोक लग जाए।

बता दें कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर सितंबर से दिसंबर के बीच त्योहारी सीजन में छुट्टियां कम कर दी है। सरकार के इस फैसले पर तरह-तरह की टिप्पणियां सामने आ रही हैं। अधिकांश लोग सरकार के इस फैसले पर रोष जता रहे हैं। बीजेपी नेता गिरिराज सिंह बिहार सरकार के इस फैसले की जमकर आलोचना की है।