कौशाम्बी में सर्विलांस टीम ने गुम हुए 51 मोबाइल फोन किए बरामद

0
5

एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में कौशांबी पुलिस सर्विलांश टीम ने जिले में तकरीबन आठ लाख 45 हजार कीमत के गुम हुए मोबाइल फोन को सर्विलांस टीम के जरिये बरामद किया।

एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जिले में अलग अलग थाना क्षेत्र से गुम हुए मोबाइल को सर्विलांस टीम ने बरामद किया है। जिसे आज लोगो को वितरित किया गया है। गुम हुए मोबइल फोन को पाकर लोंगो के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी और कौशाम्बी पुलिस का लोगो ने शुक्रिया अदा किया।

वही एसपी ने मीडिया के माध्यम से लोगो से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों को कोई भी मोबाइल मिलता है वह सम्बन्धित थाने में जमा करा दे अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने गुम हुए मोबाइल की बरामदगी पर सर्विलांस प्रभारी आशुतोष तिवारी की सराहना की।