Surat: गुजरात राज्य सूरत शहर में स्थित अठवलाइन विस्तार में सार्वजनिक एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित 83 सहवा दीवान बहादुर गांधी कप (Diwan Bahadur Gandhi Cup) एवं सोलहवीं सार्वजनिक कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में उद्घाटक के रूप में सूरत जिला कलेक्टर आयुष कुमार ओक और अतिविशेष मुख्य मेहमान भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व विकेट कीपर नयन मोंगिया एवं सार्वजनिक एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष भरत वी. शाह, आशीष भाई वकील प्रथम उपाध्यक्ष, डॉ किशोर आर देसाई द्वितीय उपाध्यक्ष, जीजु के सचिनवाला इंचार्ज मंत्री एवं अन्य संस्था के कर्मचारी और शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान आए हुए सभी मेहमानों को शाल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। वही कुछ खेल से संबंधित बच्चो को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। वही कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा को प्रस्तुत किए।
मीडिया से मुखातिब होते हुए संस्था के प्रेसिडेंट भरत शाह ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 15 वर्षो से इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे है। इस गांधी कप प्रतियोगिता (Diwan Bahadur Gandhi Cup) में विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों के साथ साथ स्कूल के शिक्षक भी मौजूद रहते है। बच्चे देश के भविष्य होते है। इनको खेल के साथ साथ पढ़ाई भी करना चाहिए।