सूरत: सर्जन पैलेस वेशू विस्तार में आयोजित हुई गणेश भजन संध्या

0
54

Gujarat: सूरत शहर (Surat) के श्री सर्जन पैलेस वेशू विस्तार में रणतभंवर गणेश मासिक भजन संध्या गीत सूरत इकाई द्वारा समस्त भारत के तत्वाधान में आयोजन किया गया। इस संध्या संगीत कार्यक्रम में सभी उपलब्ध गणेश चाकरों ने भगवान गणपति जी की पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामना की।

कार्यक्रम के दौरान हेमंत शिल्पा गुप्ता ने कहा कि आज हमारे घर साक्षात भगवान गणपति जी का आगमन हुआ है। हम सभी बहुत खुश है। इसी प्रकार से रणतभंवर गणेश परिवार समस्त भारत की सूरत इकाई के भक्तों द्वारा हर महीने सूरत में कीर्तन कर गणेश जी का गुणगान करते है। गणेश जी के इस कीर्तन में मोदक, लड्डू, बर्फी, बेसन, बूंदी, मावा गणेश परिवार के सभी चाकर अपने घर से अपनी इच्छा अनुसार घर की लक्ष्मी के हाथों बना प्रसाद के रूप में लाते है। वही प्रसाद गणेश भक्तों में वितरण किए जाते है।

वही सूरत (Surat) के मासिक कीर्तन में श्री रणतभवर त्रिनेत्र गणेश जी महराज की कृपा से पात्र भजन गायक और गायिका सूरत और सवाई माधोपुर राजस्थान से आकर गणेश भगवान जी का गुणगान किया। भजन के दौरान सभी गणेश भक्तों का मन कीर्तन भजन में लीन हो जाता है। वही भजन के दौरान भक्त स्थान पर ही नाचने गाने लगते है।

भजन संध्या के दौरान मौजूद संगीत कलाकार अनिल शर्मा निवाई, मेघा सूर्यवंशी सवाई माधोपुर,अंतिमा शर्मा सवाई माधोपुर, सुमित शेरेवाला सूरत, अर्चना अग्रवाल सूरत, अनन्या सिहोटिया सूरत इस प्रकार से प्रत्येक मासिक भजन संध्या में उपस्थित रहते है।

सूरत (Surat) में जितने भी गणेश परिवार में भजन कीर्तन का आयोजन होता है, उसमे कुछ विशेष गणेश भक्त सामिल रहे है। अमित अग्रवाल, राजकुमार शाह, संदीप रूंगटा, अरुण केडिया, रजनीश खैतान, शंभू, हिम्मत सिंह, आलोक लड्डा, अर्चना अग्रवाल, सुमित, शुभ रूंगटा, सिद्धि रूंगटा, राज, जीतू, सोनू, मधु आदि कई गणेश भक्त मौजूद रहे।