Surat: अजंता शॉपिंग सेंटर में ए और बी विंग के प्रांगण में मेन रोड पर सूरत में सूरत फाइनेंस एसोसिएशन (Surat Finance Association) द्वारा ग्यारहवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर की शुरआत दीप प्रज्ज्वलित एवं गणेश वंदना के साथ की गई। उसी के दौरान राष्ट्रीय गान के बाद सेल्फी मंच का अनावरण भी किया गया। सभी रक्तदाताओं को सेल्फी मंच पर सम्मानित करते हुए विशेष उपहार के साथ व्यक्तिगत रूप से एक – एक लाख रुपए की दुर्घटना बीमा की पॉलिसी भी दी गई।
संस्था से जुड़े सौरभ पटावरी ने बताया कि सूरत फाइनेंस एसोसिएशन (Surat Finance Association) पिछले 10 सालों से नए साल की शुरुआत के जनवरी महीने में शनिवार के दिन ही मेगा ब्लड कैंप का आयोजन किया जाता है। यह ग्यारहवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। मैं सभी भारतवासियों से अपील करता हूं कि सभी को रक्तदान करना चाहिए। संस्था का लक्ष्य 1100 यूनिट का रहता है। अभी तक एक ही जगह रक्तदान शिविर आयोजित करते आ रहे है।
वही मीडिया से मुखातिब होते हुए अनिल कांकरिया ने कहा कि मानवता के लिए लोगों को रक्तदान के लिए जोड़े और उनको प्रेरित करे कि सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए।