Neet की परीक्षा में सूरज कुमार ने 1496 रैंक हासिल कर किया जिले का नाम रोशन

0
34

Uttar Pradesh: ख़बर बलिया से है। जहाँ देश का सबसे बड़ा मेडिकल एन्ट्रेंस एग्जाम NEET ug की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है। इसी कड़ी में यूपी के बलिया जिले के सूरज कुमार का DM में चयनित हुआ है। सूरज बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहता था, इसलिए उन्होंने 10 वी से ही तैयारियां शुरू कर दी थी और आज वह कड़ी मेहनत के बाद Neet में 1496 रैंक हासिल किया है और वह लखनऊ के KGMU में कार्डियोलॉजिस्ट बनकर गरीब और देश की सेवा करना चाहता है।

सूरज की माने तो एक छोटे से गांव से निकलकर प्रयागराज में NEET की तैयारी कर रहा था। इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर उसने एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा के साथ साथ अपने छोटे से गांव बदिलपुर का नाम भी रौशन किया है। काफी कठिनाइयां और गरीबी की मार झेलकर तिवारी ने इस मुकाम को हासिल किया है। इस बड़ी सफलता के पीछे उसकी माँ और पिता जिसने हमेशा उसे प्रोत्साहित करते है।