सुप्रिया सुले ने अजित पवार को दिया मुहतोड़ जवाब

सुप्रिया सुले ने मुंबई में कहा, हमारा अपमान करें, लेकिन हमारे पिता (शरद पवार) का नहीं। यह लड़ाई बीजेपी सरकार के खिलाफ है।

0
17

महाराष्ट्र की राजनीति और एनसीपी (NCP) के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। एनसीपी (NCP) में बिखराव होने के बाद चाचा और भतीजा दोनों गुट अपनी-अपनी दम दिखा रहे है। जहाँ अजित पवार (Ajit Pawar) ने शरद पवार (Sharad Pawar) के लिए कई बातें कहीं, जिसका जवाब सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने दिया है।

सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कहा बूढ़ा होने से बॉस नहीं बदलेगा। उम्र सिर्फ एक नंबर है, ‘तुम घर में बैठकर आशीर्वाद लो, हम सब संभाल लेंगे।’ सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कहा कि ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस का असली चेहरा सिर्फ शरद पवार हैं और रहेंगे।’

सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने करारा जवाब देते हुए और भाई अजित पवार (Ajit Pawar) से कहा कि अपने पिता को कहना कि घर बैठो, बेटे क्या हैं, इससे तो बेटियां ही भली। मैं अपने पिता के साथ खड़ी रहुंगी। वो कह रहें है कि कुछ लोगों कि उम्र हो गयी है घर बैठो। आशीर्वाद दो क्यों? रतन टाटा साहेब से 3 साल बड़े है लेकिन आज भी वो काम करतें है। सायरस पूनावला की उम्र 84 है। अमिताभ बच्चन की उम्र 82 है हर पॉप्युलर एड उनकी होती है। वॉरेन बफे फारुख अब्दुल पिता से तीन साल बड़े है।

सुप्रिया सुले ने आगे कहा, ‘हमारा अपमान करें, लेकिन हमारे पिता (शरद पवार) का नहीं। यह लड़ाई बीजेपी सरकार के खिलाफ है। बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है।’