उत्तराखंड के अल्मोड़ा पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत

कुकुछीना में स्थित गुफा में पहुंचने के लिए उन्होंने करीब 20 किलोमीटर पैदल यात्रा करके गुफा में करीब 1 घंटे से भी ज्यादा ध्यान किया।

0
6

सुपरस्टार रजनीकांत का उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से गहरा नाता रहा है। बीते सोमवार के दिन उन्होंने अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में स्थित योग्यता आश्रम से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर कुकुछीना स्थित गुफा में जाकर ध्यान किया। रजनीकांत का द्वाराहाट से काफी लगाव देखने को मिलता है। सुपरस्टार रजनीकांत साल 2002 से लगातार यहां पर आ रहे है। द्वाराहाट में स्थित योगदा आश्रम से रजनीकांत का काफी लगाव रहा है। कुकुछीना में स्थित गुफा में पहुंचने के लिए उन्होंने करीब 20 किलोमीटर पैदल यात्रा करके गुफा में करीब 1 घंटे से भी ज्यादा ध्यान किया।

अपनी एक्शन मूवी से मशहूर सुपरस्टार रजनीकांत आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इन दिनों वह उत्तराखंड के दौरे में है। पहले ऋषिकेश, बद्रीनाथ और केदारनाथ के बाद वह उत्तराखंड के द्वाराहाट में स्थित योगदा आश्रम की महावतार गुफा में आकर ध्यान किया। रजनीकांत हर साल इस गुफा में आकर ध्यान लगाते हैं। द्वाराहाट में पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने रजनीकांत से मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।

योगदा आश्रम की स्थापना परमहंस योगानंद महाराज ने साल 1917 में की थी। इसे योगदान सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया का नाम दिया गया है। वहीं अमेरिका भ्रमण के दौरान उन्होंने 1920 में सेल्फ रिलाइजेशन फैलोशिप की स्थापना भी उनके द्वारा की गई। वर्तमान में ये संस्था के द्वारा देश-विदेश में करोड़ों लोगों को शिक्षा, आध्यात्मिक ध्यान, स्वास्थ्य के अलावा सामाजिक क्षेत्र में योगदान दे रही है। द्वाराहाट में स्थित योगदा सत्संग समिति एवं महावतार बाबा की गुफा में कई बड़ी हस्तियां यहां पर आकर ध्यान भी कर चुकी हैं।