Hardoi: नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी (Keshav Chandra Goswami) ने आज हरदोई जनपद (Hardoi) का कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालते ही उन्होंने जनपद के समस्त पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि अगर कार्यवाही में लापरवाही हुई तो दोषियों के खिलाफ कठोरता से करवाई की जायेगी। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी (Keshav Chandra Goswami) ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि अगर जनपद में कोई भी गुंडा, मवाली, अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर, व मनचले दिखाई पड़े तो उन पर कठोरता से कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन से आंख मिचोली करने वालों की अब खैर नहीं होगी।
नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने पर पहुंचने वाले फरियादियों की तत्काल प्रभाव से फरियाद सुनी जाए और संभव हो तो मौके पर ही निस्तारण किया जाए। किसी भी थाने से अगर उनके पास सूचना पहुंची कि फरियादियों की वहां पर फरियाद नहीं सुनी गई तो ऐसे पुलिस कर्मियों पर कठोरता से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के मनसा अनुरूप हरदोई जनपद में कार्य किया जाएगा। लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।