पुलिस अधीक्षक बाँदा (Banda) श्री अभिनंदन द्वारा श्रावण मास के दौरान कांवड़ लेकर चलने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शहर के प्रमुख चौक चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले तथा संवेदनशील स्थानों पर पैदल मार्च किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाँदा (Banda) श्री अभिनंदन द्वारा अपराधों पर नियंत्रण एवं शहर में शांति का माहौल बनाए रखने हेतु शहर में भारी पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख चौक चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले तथा संवेदनशील स्थानों पर पैदल मार्च किया गया। शहर में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षित वातावरण की मौजूदगी का संदेश दिया गया।
श्रावण मास के दौरान कांवड़ लेकर चलने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के आवागमन के मार्ग को चिन्हित कर पैदल मार्च किया गया तथा बैरिकेड्स, चौक-चौराहों पर लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही आगामी त्योहारों के दौरान कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना हो। इसके लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण देने हेतु लगातार एंटी रोमियो टीम को सक्रिय रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री गवेन्द्र पाल गौतम मौजूद रहे।