पीएम मोदी के करीबी सुनील ओजा का हुआ निधन

सुनील ओजा उन बेहद कम नेताओं की लिस्ट में थे जिन्हें पीएम मोदी से मिलने का सीधा एक्सेस था। वह काशी क्षेत्र के पूर्व संयोजक भी रह चुके थे।

0
55

पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी नेताओं में शुमार सुनील ओजा का आज यानि बुधवार को निधन हो गया। तबीयत बिगड़ने के बाद ओजा को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहीं उन्होंने आखिरी सांस ली। सुनील ओजा काशी क्षेत्र के पूर्व संयोजक रहे थे। वहीं, भाजपा ने उन्हें वर्तमान में भाजपा के बिहार प्रभारी की जिम्मेदारी दे रखी थी।

सुनील ओजा उन बेहद कम नेताओं की लिस्ट में थे जिन्हें पीएम मोदी से मिलने का सीधा एक्सेस था। वह काशी क्षेत्र के पूर्व संयोजक भी रह चुके थे। वर्ष 2014 में जब पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, तब सुनील ओजा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए गुजरात से काशी पहुंचे थे। इसके बाद वह काशी में ही रह गए। वाराणसी-मिर्जापुर के बार्डर के गढ़ौली धाम को लेकर भी सुनीलओजा चर्चा में आए थे।