यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या के मामले में फरार चल रहे एक ₹20000 की इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया है। जो की लंबे समय से फरार चल रहा था।
चौकीदार की गोली मारकर की गई थी हत्या
सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले की पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़ा गया आरोपी एक साल से भरा चल रहा था जिसकी लगातार पुलिस तलाश कर रही थी। स्थानीय कुड़वार थानाक्षेत्र के कुड़ियारा मजरे कोटा निवासी धर्मेंद्र निषाद की बीते साल 4 मार्च को गोली मारी गई थी। जिसमें इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। हत्याकांड में वांछित चल रहे विजय प्रकाश पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बता दें कि 4 मार्च को मजदूरी करके धर्मेंद्र बाइक से एक अन्य व्यक्ति के साथ लौट रहा था। रास्ते में गांव से बाहर घात लगाकर बैठे प्रीतम पाण्डेय, अभय यादव व अन्य अज्ञात ने रंजिश में उसको गोली मार दी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। आज आरोपी विजय प्रकाश पांडेय को विधिक कार्रवाई करते हुए कोर्ट में भेजा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पकड़े गए आरोपी को लेकर पुलिस ने दी जानकारी
हत्या के मामले में 1 साल से फरार चल रहे आरोपों को गिरफ्तार करने के मामले में कुड़वार थाना प्रभारी अरुण द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि चौकीदार राम सूरत निषाद के बेटे धर्मेंद्र निषाद की हत्या गोली मार कर दी गई थी। जिसमें अन्य सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। साल भर से फरार चल रहे विजय प्रकाश पांडेय पुत्र रमाकांत पांडेय निवासी पूरे सुविधान पांडेय का पुरवा मजरे कोटा को गोमती नदी पुल के पास से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।