सुखबीर सिंह संधू (Sukhbir Singh Sandhu) और ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) को देश का अगला चुनाव आयुक्त (Election Commissioners) चुना गया है। दोनों नौकरशाहों को चुनाव आयुक्त बनाने का फैसला पीएम नरेंद्र मोदी नीत पैनल ने किया है। इस पैनल में गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी भी थे।
आपको बता दें कि सुखबीर सिंह संधू (Sukhbir Singh Sandhu) और ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) 1988-बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। जहां सुखबीर सिंह संधू आईएएस के उत्तराखंड कैडर से हैं, वहीं ज्ञानेश कुमार केरल कैडर से हैं। सुखबीर सिंह संधू (Sukhbir Singh Sandhu) इससे पहले उत्तराखंड के मुख्य सचिव और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष सहित प्रमुख सरकारी पदों पर रह चुके हैं। वही ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) ने संसदीय कार्य मंत्रालय और अमित शाह के नेतृत्व वाले सहकारिता मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य किया है।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने चयन समिति में मुख्य न्यायाधीश की जगह एक केंद्रीय मंत्री को शामिल करने वाले कानून को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश को इस समिति में होना चाहिए था। पिछले साल लाए गए कानून ने बैठक को महज एक ”औपचारिकता” तक सीमित कर दिया है। अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि जिस पैनल ने चुनाव आयुक्त का नाम तय किया है उसमें सरकार बहुमत में है। ऐसे में वे जो चाहते हैं वही होता है।