पाकिस्तान (Pakistan) में एक आत्मघाती हमला हुआ है, जिसमें 8 पुलिसकर्मियों समेत 10 लोगों की जान चली गयी है। वही 29 लोग धमाके के बाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकवाद विरोधी विभाग के स्वात जिला के कबाल पुलिस थाने में यह धमाका हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने आत्मघाती हमले की पुष्टि की है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में घायल हुए एक पुलिस अधिकारी इमदाद खान (Imdad Khan) ने कहा कि, यह धमाका 8 बजकर बीस मिनट पर हुआ है। धमाका पुलिस स्टेशन में हुआ, जिसमें काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट की बिल्डिंग और एक मस्जिद है।
घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है
उन्होंने बताया कि, धमाका इतना तेज था कि तीन बिल्डिंग गिर गईं। इस धमाके के तुरंत बाद हर और आग फ़ैल गई। इमदाद खान ने कहा कि, जब धमाका हुआ तब वह किचन में थे। उन्होंने बताया कि दो धमाके की आवाज उन्हें सुनाई दी। पुलिस ने कहा कि कई लोग मलबे में दब गए हैं। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। आसपास के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।
गृह मंत्री ने जताया दुःख
पाकिस्तान (Pakistan) के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह (Rana Sanaullah) ने विस्फोट की कड़ी निंदा की है। उन्होंने घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है। इसके अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने भी इस घटना पर दुख जताया है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (Tehreek-e-Taliban Pakistan) हो सकता है।