प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन हुई डिरेल

ट्रेन का इंजन और एसएलआर कोच पटरी से उतर गया। घटना प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 की है।

0
61

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्टेशन पर मंलगवार यानि 31 अक्टूबर की रात सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Suheldev Superfast Express) ट्रेन डीरेल हो गई। ट्रेन का इंजन और एसएलआर कोच पटरी से उतर गया। घटना प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 की है।

सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Suheldev Superfast Express) ट्रेन गाजीपुर से आनंद बिहार स्टेशन के लिए जा रही थी। ट्रेन के प्लेटफार्म से रवाना होने के बाद यार्ड में ही इंजन और एक कोच पटरी से उतर गया। मौके पर रेस्टोरेशन का कार्य चल रहा है।

जल्द ही ट्रेन को आनंद बिहार के लिए रवाना किया जाएगा। किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी यात्री सुरक्षित हैं। रात करीब नौ बजे इंजन और एसएलआर कोच डीरेल हो गई। नार्थ सेंट्रल रेलवे के प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में ट्रेन आगे के लिए रवाना होगी।