स्वाति मालीवाल मामले को लेकर सुधांशु त्रिवेदी का सामने आया बयान

उन्होंने कहा, 'मायावती के साथ ऐसी ही हाथापाई लखनऊ के स्टेट गेस्ट हाउज में हुई थी। उसी तरह सीएम आवास में महिला सांसद के साथ हाथापाई हुई है।'

0
9

स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ बदसलूकी मामले पर बात करते हुए बीजेपी के नेता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कहा, ‘भारत के इतिहास का यह विचित्र उदाहरण है, जिस पार्टी की सरकार है उसी पार्टी के सांसद के साथ सीएम आवास में दुर्व्यवहार किया गया।’ उन्होंने कहा, ‘मायावती के साथ ऐसी ही हाथापाई लखनऊ के स्टेट गेस्ट हाउज में हुई थी। उसी तरह सीएम आवास में महिला सांसद के साथ हाथापाई हुई है।’

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘बीजेपी के बारे में केजरीवाल को बहुत ज्ञान है लेकिन अपनी महिला सांसद के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, वो कहते हैं कि उनकी सांसद बीजेपी के साथ मिली हुई है। वो आम आदमी पार्टी की महिला सांसद का चरित्र हनन कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी का पाप भी उनका लेकिन दोष बीजेपी का।’

सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कहा , ‘मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल जेल गए लेकिन बिभव के लिए वो इतना उतावले क्यों हो रहे हैं। मनीष सिसोदिया के लिए सड़कों पर नहीं उतरे लेकिन बिभव कुमार के लिए वो उतावले हो रहे हैं। उनके सहयोगी ने महिला सांसद और पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया। यही नहीं सीएम आवास में उन्होंने महिला सांसद के साथ मारपीट की और बीजेपी कार्यालय पर लाठी डंडों से हमला किया।’