श्रीमहावीरजी स्टेशन पर 22 वर्ष पुराने सिगनलिंग गियरों का सफलतापूर्वक प्रतिस्थापन

0
57

प.म.रेल,कोटा: कोटा-मथुरा (Kota Mathura Railway Line) सेक्शन के श्रीमहावीरजी (Shri Mahaveerji) स्टेशन की 22 वर्ष पुरानी एवं समयपूर्ण सिगनलिंग गियरों को आधुनिक सिगनलिंग गियरों से बदलने का कार्य दिनांक 25 जनवरी को सफलतापूर्वक संपन्न कर दिया गया है। 22 वर्ष पुराने एवं समयपूर्ण सिग्नलिंग गियरों के प्रतिस्थापन कार्य में 105 कि.मी. सिग्नलिंग केवल सभी सिंगनल, सनी प्वाइंट मशीन, सनी ट्रेक सर्किट व सभी एक्सल काउंटर शामिल हैं और इन सिगनलिंग गियरों के प्रतिस्थापन के परिणामस्वरूप गाड़ियों के संचालन के समय में बचत होगी एवं संरक्षा व सुरक्षा की दृष्टि अतिमहत्वपूर्ण है एवं इसमें बढ़ोत्तरी भी होगी। इसी प्रकार रणथम्भौर स्टेशन, नखोली स्टेशन एवं पिंगौरा स्टेशन के सभी पुराने एवं समयपूर्ण सिग्नलिंग गियरों को भी इसी वर्ष में बदल दिया गया है ।

उक्त कार्य श्री सचिन शुक्ला मुख्य सं. एवं दू.सं. इंजीनियर (जीएसयू) यूनिट कोटा एवं श्री राहुल जारेडा, उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर (जीएसयू) यूनिट कोटा के नेतृत्व व मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया ।