उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.6

0
85
Earthquake

उत्तर भारत में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 6.6 रही। झटके करीब 1 मिनट तक महसूस किये गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी) के मुताबिक भूकंप (Earthquake) का केंद्र अफगानिस्तान के फैज़ाबाद में था। अब तक भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

दिल्ली-NCR व उत्तर भारत सहित भूकंप (Earthquake) के डराने वाले झटके उस वक़्त लगे जब लोग रात को सोने की तैयारी में थे। भूकंप इतना तेज था कि लोग काफी डर गए थे। लोग अपने घरों से बहार निकल आये।

मुख्यमंत्री का ट्वीट

भूकंप के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पूरे दिल्ली NCR में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। आशा करता हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे।

घरों में आयी दरार

उत्तराखंड के उत्तरकाशी और चमोली सहित कई इलाको में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा पंजाब के बठिंडा, मोगा, पठानकोट, मानसा और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुरादाबाद, शामली एवं राजस्थान के जयपुर में भूकंप के झटके महूसस किए गए। श्रीनगर के भी कुछ घरों में दरार की खबरें हैं।