महिला टी20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup) में अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी है। इसके साथ ही भारतीय टीम (indian-team) ने टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया है। अब भारतीय टीम (Indian team) के लिए अगले दौर की राह काफी आसान हो गई है। इस मुकाबले में भारत की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh ) का बहुत अहम योगदान था। ऋचा घोष ने आखिरी में आकर शानदार तरीके से बल्लेबाजी की और 20 गेंद में नाबाद 31 रन बना डाले। उन्होंने आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 149 रन ही बनाए
इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 149 रन बनाए थे। जिसके बाद भारतीय टीम (indian-team) को 150 रन बनाने का टारगेट दे दिया। वही, खराब शुरुआत से उबरते हुए पाकिस्तान ने अंत के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। कप्तान बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof) ने 55 गेंद में नाबाद 68 रन बनाए। उनकी पारी में सात चौके शामिल थे। वहीं, आयशा नसीम (Ayesha Naseem) ने 25 गेंदों में नाबाद 43 रन जड़ दिए। उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए। भारत के लिए राधा यादव (Radha Yadav) ने दो विकेट लिए। वहीं, दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) को एक-एक विकेट मिला।
जेमिमा के बल्ले ने किया कमाल
150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं थी। सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) 20 गेंद में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी। इसके बाद शेफाली भी 25 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हो गईं थी। वही, कप्तान हरमनप्रीत (Harmanpreet) भी 12 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई जेमिमा रोड्रिगेज (Jemima Rodriguez) एक छोर पर टिकी रहीं और अपनी टीम को जीत हासिल कराई। जेमिमा रोड्रिगेज ने 38 गेंद में आठ चौकों की सहायता से नाबाद 53 रन बनाए। जहाँ ऋचा और जेमिमा ने मिलकर 19 ओवर में ही भारत का स्कोर 151 रन पहुंचा दिया और भारतीय टीम ने आसानी से यह मुकाबल अपने नाम किया।