केंद्र की मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की 12 जनजातियों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी आदिवासी वोटरों को साधने में लग गई है।
प्रदेश बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने विधानसभा चुनाव से पहले इन 12 जनजातियों के गांवों तक पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय जनजाति कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का आभार प्रकट करने का कार्यक्रम बनाया है। इसके तहत बूथ स्तर पर दिवाली से पहले ही भाजपा दीये जलाकर, मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर केंद्र सरकार का आभार प्रकट करेगी।
वही इसको लेकर रायगढ़, महासमुंद और सरगुजा में बड़ी सभाएं होगी। बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने कहा कि दशकों से अपने अधिकारों से वंचित छत्तीसगढ़ की 12 जनजातियों को मोदी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। इस बात का मोर्चा गांव-गांव तक पहुंचाएगा।
बता दें कि केंद्र सरकार ने जनजाति वर्ग में भारिया भूमिया के समानार्थी भूईया, भूईयां, भूयां, धनवार के समानार्थी धनुहार, धनुवार, नगेसिया, नगेसिया के समानार्थी किसान, सावर, सवरा के समानार्थी सौंरा, संवरा, धांगड़ के साथ प्रतिस्थापित करते हुए सुधार, बिंझिया, कोडाकू के साथ-साथ , कोंध, भरिया, पंडो, पण्डो को शामिल किया है।