युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में चलाया जा रहा SPEL Programme

प्रशिक्षुओं को विभिन्न पुलिस प्रकोष्ठों का भ्रमण कराकर उससे संबंधित कार्यों के बारे में दी गई जानकारी ।

0
34

Banda: युवा खेल मंत्रालय (Ministry of Youth Sports) भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम (SPEL) के तहत पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में प्रोग्राम के तहत चयनित विद्यार्थियों को पुलिस लाइन बांदा में प्रशिक्षण दिया गया। गौरतलब हो कि प्रोग्राम के तहत जनपद बांदा से 50 विद्यार्थियों को चयनित किया गया जिन्हे पुलिस की कार्यप्रणाली आदि के बारे में 30 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

युवा खेल मंत्रालय (Ministry of Youth Sports) द्वारा शुरू किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 22.11.2023 को पुलिस लाइन में प्रशिक्षुओं को विभिन्न साइबर अपराधों तथा उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। जिसके अन्तर्गत उन्हे सोशल मीडिया, अनजान फोन कॉल, व्हाट्सएप आदि के जरिए होने वाले अपराधों की जानकारी दी गई। साथ ही इन अपराधों से निपटने और निस्तारण के लिए पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में बताया गया।

प्रशिक्षण सत्र में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर श्री गवेन्द्र पाल गौतम व क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी द्वारा जानकारी दी गई। प्रशिक्षुओं को पुलिस लाइन में स्थापित विभिन्न प्रकोष्ठों का भ्रमण कराया गया। इस दौरान उन्हे साइबर सेल, परिक्षेत्रीय साइबर थाना, जिला नियंत्रण कक्ष, आपातकालीन पुलिस सेवा-112 कार्यालय आदि का भ्रमण कराकर उन्हे इससे संबंधित कार्यों की जानकारी दी गई।