यूपी में नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छिजारसी गांव के पास तेज गति में आ रही स्कोडा कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। कार की टक्कर से ऑटो में सवार महिला की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची घायल हो गई। वहीं ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में अनियंत्रित होकर बाइक फिसलने के कारण एक ही युवक की मौत हो गई। इनके अलावा सड़क हादसे में घायल हुई एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
नोएडा के सेक्टर-45 में रहने वाले हरवीर की 25 वर्षीय पत्नी सुमन रविवार को ऑटो से जा रही थी। नोएडा की छिजारसी कॉलोनी के पास तेज गति में आ रही स्कोडा कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और सुमन गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-63 पुलिस घायल सुमन को पास के ही एसजेएम अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उपचार के दौरान सुमन ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सड़क हादसों में दो ने दम तोड़ा
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बे के पास बाइक पर तेज गति में आ रहा युवक संतुलन खो बैठा। अनियंत्रित होकर बाइक फिसल गई। इस हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोट आई बाइक सवार को लहुलुहान हालात में सड़क पर पड़ा देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना सूरजपुर पुलिस घायल को उपचार के लिए जिम्स अस्पताल लेकर पहुंची। उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई। मृतक की पहचान बागपत निवासी शोएब के रूप में हुई प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सिर में आंतरिक चोट तथा अत्यधिक रक्तस्राव के कारण शोएब की मौत हुई है।
नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती दीप्ति चावला निवासी गाजियाबाद ने दम तोड़ दिया। सड़क हादसे में घायल होने के बाद दीप्ति चावला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।