Prayagraj: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में खासा भीड़ देखने को मिलती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने प्रयागराज (Prayagraj) के सूबेदारगंज से मुंबई के लिए दो स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय किया है। सूबेदारगंज से एक ट्रेन का संचालन मुंबई के बांद्रा टर्मिनल एवं दूसरी का लोकमान्य तिलक के लिए होगा। उत्तर मध्य रेलवे ने दोनों ही ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी है। रेलवे ने यह कदम यात्रियों को गर्मी में होने वाली परेशानियों को देखते हुए उठाया है। गया है।
रेलवे द्वारा इन दोनों ट्रेनों का संचालन 1 मई और 3 मई से होगा। रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेन गाड़ी संख्या 04125 सोमवार एक मई से 29 जून की सुबह 5.20 बजे तक सूबेदारगंज से बांद्रा टर्मिनल के लिए चलेगी। दूसरी ट्रेन सूबेदारगंज से गाड़ी संख्या 04115 प्रत्येक बुधवार तीन मई से 28 जून तक सुबह 11.15 बजे चलेगी। यहां से फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, भरुआ सुमेरपुर, रागौल, बांदा, चित्रकूट धाम, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक, कल्याण रुकते हुए अगले दिन शाम 4.15 बजे लोकमान्य तिलक पहुंच जाएंगी। वापसी में 04116 लोकमान्य तिलक से शुक्रवार पांच माई से 30 जून तक रात 12.15 बजे चलकर शनिवार सुबह 5.10 बजे सूबेदारगंज पहुंचेंगी। 21 कोच की इस ट्रेन में स्लीपर के 11, एसी टू कम एसी थ्री एवं एसी का एक-एक कोच, सामान्य श्रेणी के छह एवं एसएलआर श्रेणी के कुल दो कोच रहेंगे।