उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal kidnapping case) को लेकर लगातार कोई न कोई खबर सामने आती रह रही है। जहाँ अबतक कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही अब अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) को सजा मिलने की तैयारियां प्रारम्भ हो चुकी है। दरअसल, उमेश पाल अपहरण केस (Umesh Pal kidnapping case) में प्रयागराज की स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट (MP/MLA Court) में सुनवाई पूरी हो गई है। इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला रिजर्व रखा है। स्पेशल कोर्ट इस मामले में 28 मार्च को अपना फैसला सुनाएगा। उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ (Ashraf) को सजा मिलना तय माना जा रहा है।
उमेश पाल का अपहरण वर्ष 2006 में हुआ था
आज की सुनवाई में अभियोजन की ओर से बचाव पक्ष की बहस का जवाब दाखिल किया गया। बीएसपी विधायक राजू पाल मर्डर केस (Raju Pal Murder Case) के गवाह उमेश पाल का अपहरण वर्ष 2006 में हुआ था। अपहरण केस में गवाही न देने के लिए उनसे जबरन हलफनामा ले लिया गया था। उमेश पाल ने वर्ष 2007 में अपने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ ये केस दर्ज कराया था। आरोप हैं कि अतीक अहमद के इशारे पर उसके गुर्गों ने उमेश पाल का अपहरण किया था।
वही, 24 फरवरी, 2023 को हमलावरों ने उमेश पाल (Umesh Pal kidnapping case) की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही अतीक अहमद और उसके गुर्गो का नाम सामने आ रहा है। वही इस हत्या में शामिल हुए कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।