Ranapur News: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण -प्रतिष्ठा होनी है। जिसकी तैयारी खूब जोरो -शोरो से हो रही है। वही राम मंदिर के प्राण -प्रतिष्ठा की तैयारी जैसे अयोध्या में हो रही है, वैसे ही सभी राज्यों में भी दहकने को मिल रहा है। अब इसी बीच भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 14 से 22 जनवरी को मध्य प्रदेश के राणापुर में समस्त प्रमुख मंदिर और सार्वजनिक स्थल विद्यालय शासकीय भवनों में जनसहयोग से विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है।
सीएमओ संजय पाटीदार के द्वारा बताया गया कि जन सहयोग से नगर परिषद के गठित दल के द्वारा विशेष सफाई अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान में स्वच्छता प्रभारी अर्पित हटिला व दल प्रभारी चिमनलाल चौहान, सईद मकरानी, महबूब खान की निगरानी में सफाईकर्मियों द्वारा रोस्टर अनुसार आज शुक्रवार (19 जनवरी) को रामद्वारा, श्री हनुमान मंदिर, श्रीराम मंदिर, श्रीशंकर मंदिर, बस स्टैंड, पथवारी, श्री भगवान महावीर मंदिर, श्री शनि मंदिर की सफाई की गई।
नगर परिषद अध्यक्ष दीपमाला नलवाया के द्वारा बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शासन के निर्देश अनुसार उक्त अभियान 22 जनवरी तक सतत चलेगा जिसमें नगर के सभी मंदिरो शासकीय भवनो विद्यालयो शासकीय कार्यालयों आदि की विशेष सफाई कराई जाएगी।