हरदोई जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर हरदोई पुलिस पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है। जनपद में अपराधियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत बिलग्राम पुलिस सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हुई है। पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया हुआ है पकड़े गए बदमाशों के पास से 2 किलो डोडा पोस्ता छिलका बरामद हुआ है।
पारसोला बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान कन्नौज की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पहले तो पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया बदमाशों की फायरिंग से दो पुलिस के जवान घायल हुए हैं। जवाबी फायरिंग करते हुए एक बदमाश के पैर में गोली लगी हुई है जिसका इलाज हरदोई के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध शस्त्र भी बरामद हुए हैं, फिलहाल पुलिस ने आवश्यक विधिक करवाई दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करके की हुई है।
पकड़े गए बदमाश का नाम सुरेंद्र जो की जनपद संभल का रहने वाला है। वही उसका साथ ही नरेश जनपद बिजनौर का रहने वाला है। जिस पर लगभग एक दर्जन मुक्त में पहले से ही पंजीकृत हैं। हरदोई पुलिस की मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया हुआ है कि जनपद में इसी तरीके से अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।