हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने नूंह (Nuh) में हुई हिंसा के बाद वहां के एसपी वरुण सिंगला (Varun Singla) का तबादला कर दिया है। वरुण सिंगला (Varun Singla) की जगह नरेंद्र बिरजानिया (Narendra Birjania) को नूंह (Nuh) की कमान सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार , वरुण सिंगला (Varun Singla) को भिवानी का एसपी बनाया गया है। वहीं नूंह की कमान संभालनेवाले नरेंद्र बिरजानिया (Narendra Birjania) इससे पहले मेवात के एसपी थे।
नूंह में हुई हिंसा के बाद सरकार का एक्शन तेज हो गया है। इस मामले में अबतक 93 केस दर्ज किए गए हैं। जबकि 176 आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है। उधर सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए सरकार ने कमेटी का भी गठन किया है। गुरूवार को राज्य में हिंसा का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
नूंह में गुरूवार को कर्फ्यू में ढील दी गई। नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा, ‘’लोग सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक रोजमर्रा की जरूरी चीजें खरीद सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे से तीन घंटे के लिए कर्फ्यू में फिर से ढील दी जाएगी।