उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर (Rampur district) में नवनिर्वाचित पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी (SP Rajesh Dwivedi) ने जिले की कमान संभालते ही अपराधियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। वह अपने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होकर बोल रहे थे। एसपी की प्राथमिकता जनपद में महिला एवं बाल अपराधों के साथ ही अपराधियों के खिलाफ कदम उठाना रहेगी।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी (SP Rajesh Dwivedi) जनपद में कप्तान का चार्ज संभाल चुके हैं और उन्होंने अपनी मंशा को जाहिर करते हुए अपराधियों के प्रति सख्त रुख अपनाने की बात कही है वही सभी मातहतो को थाने आने वाले फरियादियों के प्रति नरम रुख अपनाने का भी आह्वान किया है एसपी ने बाल एवं महिला अपराधों को लेकर सजगता दिखाने की भी बात कही है।