सपा नेता आज़म खान बसपा सरकार के पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह सागर के आवास पर पहुंचे

0
16

Rampur: विपक्ष भले ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपना कुनबा बढ़ाने में लगे हो और कहीं ना कहीं बसपा सुप्रीमो मायावती को इंडिया गठबंधन में जोड़ने के प्रयास किये जा रहे है लेकिन इन सबसे अलग सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान (Azam Khan) बसपा सरकार में राज्य मंत्री रह चुके सुरेंद्र सिंह सागर की आवास पर पहुंचे। जहां पर सपा नेता ने बसपा नेता की माता के निधन को लेकर दुख प्रकट किया।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान (Azam Khan) बसपा सरकार में राज्य मंत्री रह चुके सुरेंद्र सिंह सागर के आवास पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने बसपा नेता की माता के निधन को लेकर शोक व्यक्त किया और उनके दुख को लेकर चर्चा भी की। गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन था। जिसको लेकर दोनों ही राजनीतिक दल के नेताओं की दूरियां नजदीकियों में बदल गई थी। हालांकि यह बात अलग है कि चंद महिनों के बाद ही बुआ और बबुआ के राजनीतिक दलों का अलगाव हो गया था। रामपुर की सीट सपा के खाते में आई थी और यहां से वरिष्ठ नेता आज़म खान बसपा नेताओं और समर्थकों के सहयोग से चुनाव जीत कर सांसद चुने गए थे ।

इसी चुनाव में कायम हुआ सपा-बसपा के नेताओं का व्यक्तिगत रिश्ता आज भी कायम है। हालांकि यह बात अलग है कि बसपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह सागर की माता के चंद रोज पहले हुए निधन की खबर पर शोकुल परिवार से मिलने से आजम खान (Azam Khan) अपने आप को रोक नहीं पाए और बसपा नेता के आवास पर पहुंच गए। जहां पर बसपा नेता सुरेंद्र सिंह सागर ने भी उनका आभार व्यक्त किया।