बलिया में सपा नेता अवलेश सिंह का जोरदार स्वागत

अवलेश सिंह ने वरुण गांधी की अपनी माँ मेनका गाँधी के चुनाव प्रचार न करने को लेकर बड़ा बयान दिया।

0
37

ख़बर यूपी के बलिया से है, जहाँ अवलेश सिंह द्वारा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से स्तीफा देकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता लखनऊ में ग्रहण करने के बाद बलिया प्रथम आगमन पर अवलेश सिंह का सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान प्रेस के लोगो को संबोधित करते हुए अवलेश सिंह ने कहा कि पांच चरणों के हुए चुनाव में जनता के रुझान को देखते हुए अब स्पष्ट हो गया है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार प्रचंड बहुमत से बन रही हैं।

सपा नेता और बलिया, सलेमपुर लोकसभा के प्रभारी अवलेश सिंह ने वरुण गांधी की अपनी माँ मेनका गाँधी के चुनाव प्रचार न करने को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का वरुण गांधी को टिकट न देने के पीछे माँ और बेटे को अलग करने की साजिश। माँ का प्रचार बेटा न करे इससे दुर्भाग्य क्या हो सकता है। यह निंदनीय है।हमारे हिंदुस्तान के समाज मे ऐसा वातावरण नही करना चाहिए किसी दल को। बीजेपी को वरुण गांधी को टिकट देने चाहिए था। हमारे दल में अखिलेश यादव का प्रचार डिम्पल और बेटी अदिति कर रही है राहुल गांधी का प्रचार सोनिया गांधी कर रही है।मगर बीजेपी एक ही परिवार में कैसा व्यवहार कर रही है।