सपा नेता और पूर्व मंत्री नारद राय ने पार्टी छोड़ने का किया एलान

समाजवादी पार्टी मे लगातार अपनी उपेक्षा के चलते नाराज राय ने आज खुलकर भरी सभा मे पार्टी का दामन छोड़ने का ऐलान किया है।

0
13

देश में इस समय लोकसभा चुनाव चल रहा है। अब इसी बीच सपा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बलिया के कद्दावर सपा नेता और पूर्व मंत्री नारद राय ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। एक सभा मे अपने हजारो समर्थकों के बीच नारद राय ने सपा छोड़ने का ऐलान किया है। सपा के कद्दावर नेता नारद राय लम्बे अर्से से पार्टी मे अपनी उपेक्षा के चलते नाराज चल रहे थे। समाजवादी पार्टी मे लगातार अपनी उपेक्षा के चलते नाराज राय ने आज खुलकर भरी सभा मे पार्टी का दामन छोड़ने का ऐलान किया है।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुये उन्होने जय श्री राम का नारा लगाया। लोक सभा चुनाव मे वो बलिया सीट से सपा प्रत्याशी के रुप मे टिकट के लिये अपनी दावेदारी ठोक रहे थे लेकिन सपा ने उनके बजाय सनातन पांडेय को टिकट दिया। जिसके बाद से पार्टी और उनके बीच तल्खी बढ़ती गयी। 26 मई को बलिया मे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की चुनावी सभा के दौरान भी नारद राय के साथ उपेक्षा की गयी।जिसके बाद बात पूरी तरह बिगड़ गयी, और आज नारद राय ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया।

आज उन्होने खुलकर बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर के पक्ष मे भी बोला। उम्मीद है कि जल्द ही नारद राय बीजेपी मे हो शामिल हो सकते हैं। कयास लगाये जा रहे है कि 29 मई को बलिया मे अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान नारद राय अपने समर्थकों के साथ बीजेपी मे शामिल हो सकते हैं।