उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर (Rampur) में दिल्ली के राजघाट के बाद दूसरी गांधी समाधि है। यहाँ पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष खुली हवा में आनंद लेने के लिए आते हैं। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसी के मद्देनजर एसपी अशोक कुमार शुक्ला की अगुवाई में यहां पर गांधी समाधि पुलिस चौकी स्थापित की गई है। एसपी ने पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया तो वही इसकी जिम्मेदारी महिला इंस्पेक्टरों को दी गई है।
रामपुर (Rampur) के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत गांधी समाधि पर काफी भीड़भाड़ रहती है। इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने यहां पर गांधी समाधि पुलिस चौकी स्थापित की है। एसपी मय दलबल के नवनिर्मित चौकी पर पहुंचे, जहाँ पर उन्होंने पट्टिका का पर्दा हटा कर इसका उद्घाटन किया। वही इसकी जिम्मेदारी चौकी इंचार्ज के रूप में एक महिला इंस्पेक्टर को दी गई है। चौकी स्थापित करने के पीछे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने अपराध नियंत्रण को लेकर इसे एक बेहतरीन कदम बताया है।