घोसी विधानसभा चुनाव में इंडिया व पीडीए की रणनीति से मिली जीत से सपाईयों में खुशी

मिठाई बांट कर मनाया जश्न

0
23
Ghosi assembly elections

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी महानगर की ओर से घोसी विधानसभा चुनाव (Ghosi assembly elections) में ६३ हज़ार से अधिक मतों से जीत दर्ज कर इतिहास रचने वाले सुधाकर सिंह को जहां बधाई दी गई, वहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़ कर जश्न भी मनाया गया। महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि की अगुवाई में तमाम सपाई हाईकोर्ट पर एकत्रित हुए और जम कर खुशियां मनाईं।

श्री इफ्तेखार ने कहा घोसी का उपचुनाव (Ghosi assembly elections) 2024 की पटकथा लिख गया। उन्होंने आगे कहा यह इंडिया और पीडीए की रणनीति और अखिलेश यादव के प्रति लोगों के जुड़ाव का नतीजा है। महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने कहा अब न तो दलबदलुओं की दाल गलेगी और न ही पीले गमछे वालों को जनता पसन्द करेगी।

अप्रत्याशित महंगाई युवाओं की बेरोज़गारी महिलाओं पर बलात्कार व अत्याचार की बढ़ती घटनाएं भाजपा सरकार को अब धूल चटाने के लिए तैयार बैठी हैं। मिर्ज़ापुर के राजगढ़ ज़िला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी शील कुमारी की 47 मतों से मिली जीत पर बधाई दी गई। महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने कहा की अगर ईवीएम की जगहा बैलेट से चुनाव होता तो 63 हज़ार से अधिक मतों से घोसी विधानसभा चुनाव (Ghosi assembly elections) में मिली जीत एक लाख का अन्तर पैदा कर सकती थी।

बधाई एवं जश्न मनाने वालों में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, रवीन्द्र यादव रवि, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, राम अवध पाल, वज़ीर खान, ओ पी पाल, इसरार अन्जुम, मोईन हबीबी, राजेश गुप्ता, मोहम्मद अज़हर, ओ पी यादव, अभिमन्यु पटेल, मोहम्मद सऊद, मोहम्मद हसीब, रोहित यादव, अभिजीत राय, कृष्ण कुमार यादव, सुजीत रावत, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, औन ज़ैदी, जौन ज़ैदी, अंबिका यादव, विजय यादव, हरिहर सिंह, शनू वारसी आदि शामिल रहे।