एसपी बृजेश श्रीवास्तव व एएसपी समर बहादुर ने किया थाना करारी का औचक निरीक्षण

0
104
SP Brijesh Srivastava

करारी/कौशाम्बी: पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव (SP Brijesh Srivastava) और अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह द्वारा थाना करारी का औचक निरीक्षण किया गया। एसपी द्वारा संबंधित को अभिलेखों के रख रखाव और अपराध नियंत्रण व विवेचनाओ के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान एसपी कौशाम्बी (SP Brijesh Srivastava) थाना करारी के विभिन्न मामलों की गहनता से जांच करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। पुलिस अधीक्षक कौशांबी द्वारा थाना कार्यालय के रजिस्टरों व अभिलेखों को चेक किया गया एवं उनको अद्यावधिक रखने व रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

महिला हेल्प डेस्क तथा साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया एवं बैरकों और थाना परिसर का भी निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया व सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, CCTNS कार्यालय/महिला हेल्पडेस्क व थाना परिसर को चेक किया गया। साथ ही दस्तावेजों के रख-रखाव तथा परिसर की साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को कानून का पाठ पढ़ाया और कहा कि पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा कि पीड़ितों की समस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसपी कौशाम्बी (SP Brijesh Srivastava) ने थानाध्यक्ष से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या से संबंधित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया।
उन्होंने जनसुनवाई से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण समेत अन्य कई बिंदुओं पर समीक्षा की। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी हाल में अपराधियों पर कार्रवाई के मामले में लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।