142 सांसदों के निलंबन पर कौशाम्बी में भड़के सपाई, विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

0
48
Kaushambi

Uttar Pradesh: कौशाम्बी जिले (Kaushambi) में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष की अगुवाई में पदाधिकारी एवं सैकड़ों की तादात में सपा कारकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट तक गए और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। सपा जिला अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सरकार विपक्ष विहीन सत्ता चलाना चाहती है। इसलिए असंवैधानिक तरीके से 142 सांसदों को सरकार के इशारे पर निलंबित किया गया।

सपा जिला अध्यक्ष ने जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित पत्र भेज कर सरकार के इशारे पर निलंबित किए गए। सांसदों के निलंबन को जल्द वापस लेने की मांग की है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंझनपुर चौराहे से कलेक्ट्रेट परिसर तक पद-यात्रा निकाल कर सरकार विरोधी नारे लगाए और सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सपा नेताओं का आरोप है कि केंद्र में भाजपा की सरकार विपक्ष विहीन संसद चाहती है। भाजपा सरकार सदन में कई महत्वपूर्ण बिल बिना किसी विरोध के मनमाना तरीके से पास कराना चाहती है।

उन्होंने आगे कहा कि देश की संसद में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले लोगों के बारे में सवाल पूछने वाले सांसदों को असंवैधानिक तरीके से निलंबित कर दिया गया, जो संविधान के खिलाफ है। सदन में सरकार के खिलाफ जब भी कोई सांसद आवाज उठाता है। उक्त सांसदों को ED, CBI और INCOME TAX के अधिकारी सरकार के इशारे पर परेशान करते हैं। भाजपा सरकार के द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ सपाइयों ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर 4 सूत्रीय मांग का ज्ञापन देश के राष्ट्रपति को जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा।