South Industry: आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का हुआ निधन

50 वर्ष के हो चुके साऊथ इंडस्ट्री के आर्ट डायरेक्टर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया|

0
133

साऊथ इंडस्ट्री (South Industry) से एक दुखभरी खबर सामने आयी है| जिसमे बताया जा रहा है कि, ‘सीता रामम’ आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का गुरुवार को निधन हो गया। इस दुखद खबर के सामने आने के बाद फिल्म के लीड एक्टर दुलकर सलमान ने सोशल मीडिया के द्वारा यह जानकारी दी है|

दुलकर सलमान ने सोशल मिडिया पर एक इमोशनल नोट के साथ दिवंगत निर्देशक की एक फोटो भी साझा की है|

इस फोटो को साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा कि, ‘दिल दुःखित है। सबसे दयालु आत्मा जो चुपचाप इतने जुनून के साथ अपने कार्य को करके चले गए और अपनी अपार प्रतिभा के बारे में कोई शोर नहीं मचाया। आपने हमारी फिल्मों में जान डाल दी। आपकी फैमिली और उन सभी के लिए दुआ कर रहा हूं जो आपको बहुत प्रेम करते हैं।’

50 वर्ष के हो चुके आर्ट डायरेक्टर को गुरुवार रात कार्डियक अरेस्ट हुआ। सुनील और दुलकर सलमान ने ‘बैंगलोर डेज’ और ‘सीता रामम’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया। जैसे ही अभिनेता ने यह खबर पोस्ट की, निर्देशक के प्रशंसकों और उद्योग जगत के दोस्तों ने अपनी टिप्पणियों की भरमार लगा दी।

सीता रामम के निर्देशक हनु राघवपुदी ने अपनी और सुनील की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, ‘यह वास्तव में दिल दहला देने वाली बात है! यकिन नहीं हो रहा कि वो अब हमारे बिच में नहीं है|

यह फिर से दिखाता है कि कैसे जीवन अनुचित और अप्रत्याशित हो सकता है। शांति से आराम करें, #SunilBabu सर। हम सभी आपको बहुत याद करेंगे| वही, फैंस ने भी दुख जताया| जहा एक ने लिखा, ‘शांति से रेस्ट करें सर।

आपने ऐसी अद्भुत फिल्मों में इतना योगदान दिया है जो मैंने देखी हैं, आपका कलात्मक दृष्टिकोण देकर उन फिल्मों को जीवन में लाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद|’

बात करे सुनील बाबू की तो वो एक मशहूर कला निर्देशक थे| जिन्होंने साऊथ इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम किया है| उन्होंने ‘थुपक्की’, ‘भीष्म परिवार’, ‘महर्षि’, ‘गजनी’, ‘सिंह इज किंग’, ‘पा’ जैसी कई फिल्मो में काम किया है|