Shamagarh: कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dung) के द्वारा शामगढ़ (shamgarh) में रोगी कल्याण समिति (Rogi Kalyan Samiti) की बैठक 4 फरवरी से चलाया जा रहा है। जिसमे चार मशीनें जिनमें डिजिटल एक्सरे, सी आर्म मशीन, कलर डॉपलर जैसी मशीने है। इसके अलावा एक एंबुलेंस भी आना है। जहाँ कलर डॉपलर मशीन शुक्रवार की शाम अस्पताल में पहुँच चूका है।
शनिवार दोपहर 1:00 बजे के आसपास मंत्री हरदीप सिंह डंग ने शामगढ़ (shamgarh) सिविल अस्पताल भवन का निरीक्षण किया साथ ही पूरे भवन में दी जाने वाली सुविधाओं को समझा एवं कुछ आवश्यक परिवर्तन हेतु दिशा निर्देश भी दिए l
कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग जो कि रोगी कल्याण समिति शामगढ़ के अध्यक्ष भी हैं। उनके द्वारा कोविड के बाद आज बैठक की गई। कोरोना के दौरान बैठक सार्वजनिक बहस के मंच के रूप में बदल गई थी l इस बार रोगी कल्याण समिति की बैठक में समिति के सदस्य अपेक्षित थेl नगर की जनता द्वारा शामगढ़ में मेडिकल सुविधाओं की मांग को लेकर लगातार मांग की जा रही है। जिन्हें पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश शासन स्वास्थ्य विभाग एवं जनप्रतिनिधि लगातार प्रयासरत रहते हैं।
इसी कड़ी में नगर में एक विशाल सर्व सुविधा भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जो कि लगभग पूर्ण होने के कगार पर है। इस भवन निर्माण के पश्चात सर्व सुविधा युक्त सिविल अस्पताल की सौगात शामगढ़ तहसील को मिल जाएगी। जिससे शामगढ़ (shamgarh) नगर एवं आसपास के रहवासियों को इलाज के लिए दूर जाना नहीं पड़ेगा। यह भी कड़वा सच है कि मध्य प्रदेश के शासकीय अस्पतालों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है जिला अस्पताल की स्थिति भी बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है।
उसी स्थिति में शामगढ़ के जनप्रतिनिधि नगर को कितनी ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दिला पाते हैं। यह बात वक्त के गर्भ में छुपी हुई है परंतु प्रयासों को निरर्थक साबित नहीं किया जा सकता इसलिए जनप्रतिनिधियों एवम शासन का प्रयास की सराहना नगर वासियों द्वारा की जा रही है l
अस्पताल भवन का निरीक्षण की बैठक के साथ ही नगर परिषद में नागरिकों की सुविधा के लिए एकल विंडो की शुरुआत भी की जा रही है l इस एकल विंडो का उद्घाटन भी मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा किया जा रहा है। इस एकल विंडो से शामगढ़ के बाशिंदों को नगर परिषद में अलग-अलग विभाग एवं टेबल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे l बल्कि एक ही विंडो पर सारे काम तय समय सीमा के अंदर हो जाएंगे l