Sonkutch: ग्राम पंचायत निपानिया होरूर में कई वर्षों से अधिकारियों के ऑफिस में चक्कर लगाती हुई महिला श्रीमती संगीता बाई पति कमल सिंह ग्राम निपानिया को अधिकारियों से शिकायत है। महिला का कहना है कि कई वर्ष पूर्ण होने पर मेरे को कोई सुविधा नहीं दी गयी। मैं सरकारी ऑफिसों के चक्कर और पंचायत के चक्कर लगाते लगाते थक चुकी हूँ। महिला ने आगे कहा कि मुझे मेरे पति का सहारा भी नहीं है। मैं अकेली जाऊं तो कहाँ जाऊं। आज बरसात का पानी भरने के कारण मेरा मकान जर्जर और पीछे से दीवार टूट चुकी है। अगर मेरे साथ में कोई घटना होती है इसमें शासन प्रशासन की जिम्मेदारी रहेगी। महिला का कहना है कि आए दिन मेरे मकान में सांप बिच्छू जैसे जानवर घुस जाते हैं और मैं बारिश में जैसे तैसे रात में जाग कर रात काटती हूँ।
कुछ ऐसी ही शिकायत हजारीलाल पुत्र रामलाल की है। बारिश के कारण उनका भी बड़ा बुरा हाल है। उनका कहना है कि मैंने 181 पर भी शिकायत की है। मैंने कलेक्टर साहब को भी आवेदन दिया है। हजारीलाल जी का कहना है कि रोजगार सहायक द्वारा ऑटो डिलीट में मेरे मकान को डाल दिया गया है। जानबूझकर डिलीट कर दिया गया है। जातिगत भेदभाव को लेकर मेरे साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। ऐसे में हम लोग कहाँ जाएं।
विजय पिता हुकमचंद का कहना है कि मेरा मकान भी जर्जर हो रहा है। हम सभी लोग परेशान हैं और अब हम कहां पर जाएं। इसीलिए हम माननीय शिवराज सिंह जी चौहान से गुजारिश करते हैं कि हमारे साथ जो दुर्व्यवहार हो रहा है, इसको संज्ञान में लेकर योजनाओं का लाभ दें। लाभ नही मिलने पर हम लोग परेशान हैं।
निपानिया में कई गरीब लोग हैं, जो कुटी से वंचित हैं। जो लोग शासन की योजनाओं से वंचित है, उनका कहना है कि हमें योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। अगर हमे लाभ नहीं मिला तो हम आने वाले चुनाव में दिखा देंगे कि गरीब क्या कर सकता है।
गरीब लोगों ने कहा कि माननीय श्री मुख्यमंत्री जी आप कहते हो कि बहना लाडली, बहना मेरी है। बहनों को कोई दिक्कत नहीं आने दूंगा। आज तुम्हारी बहना एक छोटे से गांव निपानिया हूर हूर में दर बदर भटक रही है। उनका कहना है कि कोई भी अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं है। सभी लोगों का कहना है कि हम कलेक्टर ऑफिस भी गए थे, पर उसका कोई निराकरण नहीं हुआ। इसका मतलब तो यह हुआ कि सब अधिकारीयों की मिलीभगत है।
संगीता बाई, हजारीलाल, विजय सोलंकी, देवकरण मालवीय, नरेंद्र सोलंकी, बलराम सोलंकी, सुगन, रमेश व अन्य लोगों ने मिडिया के सामने अपना दर्द बयां किया।