Sonkach: पति की मौत के बाद ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित महिला बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, जहां उसने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा। तत्पश्चात पीडिता थाना कोतवाली गई, जहां उसने महिला थाना में आवेदन सौंप अपनी व्यथा बताई। जिले की सोनकच्छ तहसील (Sonkach) के ग्राम घिचलाय निवासी अलका नागर ने बताया कि गत वर्ष मेरे पति की मृत्यु हो गई। पति के निधन के बाद मै अपने पति के निवास स्थान यानि मेरे ससुराल ग्राम घिचलाय में अपने बच्चों के साथ रह रही थी।
पीड़िता ने आगे बताया कि पति के निधन के बाद से ही मेरी सास चंदा बाई, ननंद शोभाबाई, नंदोई वीरेन्द्र नागर मुझे मेरे पति के घर से निकालने की बार- बार कोशिश कर रहे थे। अभी तीन दिन पूर्व मेरी सास ने मुझे अपने बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। मेरे पति के निधन के बाद से मेरी ननंद अपने सुसराल को छोडकर मेरे ससुराल में रह रही है। सास, ननंद और नंदाई तीनों आए दिन प्रताडित करते है और मुझे मेरे पति के घर यानि मेरे ससुराल से भी निकाल दिया।
मुझ पर चरित्र शंका का झूठा आरोप लगाकर मुझे अपमानित करते है। मेरे पति जब जीवित थे तब मेरे ससुराल वाले किसी भी प्रकार की प्रताड़ना नहीं देते थे। उनके निधन के बाद से मुझे आए दिन प्रताड़ित करते है। ऐसे में मेरे पति के निधन के बाद बच्चों के साथ कहा जाऊंगी। पीडिता ने एसपी कार्यालय एवं महिला थाना में आवेदन देकर मांग की है कि मुझे ससुराल से मेरे रहने व पालन-पोषण की व्यवस्था की जाए। पीडिता ने मांग की है कि मेरे साथ हो रहे अन्याय पर रोक लगाते हुए मुझे प्रताड़ित करने वाली सास, ननद व ननदोई पर कठोर कार्यवाही करे।