हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव गढ़ी सिसाना में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक की अपनी मां के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसके बाद युवक ने अपनी मां पर हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई।
बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी के साथ सोनीपत शहर में किराए के मकान पर रह रहा था और वह आज जब अपने गांव गढ़ी सिसाना आया तो उसकी मां और उसका किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया, जिसके बाद तैश में आकर युवक ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया।
वहीं पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव गढ़ी सिसाना में राजबाला नाम की महिला की तेजधार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है।