संसद से सांसदों के निलंबन पर राजनीतिक माहौल काफी गरमामय हुआ है। जहाँ आये दिन एक बाद एक नेताओ की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। अब इसी बीच 141 सदन से सांसदों के निलंबन मामले में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि संसद में ‘बिल्कुल उचित और वैध मांग’ को उठाने वाले लोगों के खिलाफ ऐसा एक्शन लेकर ‘इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है।’
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कहा कि इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है। इससे पहले कभी भी इतने सारे विपक्षी सांसदों को सदन से निलंबित नहीं किया गया था और वह भी सिर्फ एक उचित और वैध मांग सदन के सामने रखने के लिए।
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि विपक्षी सांसदों ने केवल 13 दिसंबर की ‘असाधारण घटनाओं’ पर गृह मंत्री से बयान मांगा था। जब दो घुसपैठियों ने लोकसभा कक्ष में घुसकर बड़े पैमाने पर सुरक्षा उल्लंघन करते हुए रंगीन धुआं उड़ा दिया था। जिस अहंकार के साथ इस अनुरोध पर विचार किया गया उसका वर्णन करने के लिए शब्द नहीं हैं।
बता दें कि विपक्षी सांसदों के निलंबन की कड़ी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के चलते 49 और सांसदों को निलंबित कर दिया था। इससे इस सत्र में निलंबित सांसदों की कुल संख्या 141 हो गई है, जो निलंबन के मामले में अब तक की सबसे अधिक संख्या है।