सोनभद्र: फर्जी दो एआरटीओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
49

यूपी की सोनभद्र (Sonbhadra) पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि फर्जी एआरटीओ अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने का काम कर रहे थे।

फर्जी एआरटीओ बनकर लोगों से कर रहे थे ठगी

सोनभद्र (Sonbhadra) जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि फर्जी एआरटीओ अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने का काम कर रहे थे। बताते चलें कि इमरती कॉलोनी के पास उत्तर प्रदेश सरकार और मजिस्ट्रेट लिखी बोलेरो में सवार एक युवक खुद को एआरटीओ बताते हुए, उनके कागजों की जांच के नाम पर, अवैध वसूली कर रहा था एक अंडरलोड ट्रक के चालक ने अपने मालिक और रॉबर्ट्सगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष केशरी को पूरी मामले की जानकारी दी। संतोष केसरी ने मौके पर पहुंचकर पूरी बात की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए आरोपी बोलेरो चालक और सरकारी वाहन को कब्जे में ले लिया।

पकड़े गए आरोपियों के मामले में क्षेत्राधिकार ने दी जानकारी

रॉबर्टगंज पुलिस के द्वारा पकड़े गए फर्जी एआरटीओ अधिकारी के मामले में क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडे ने बताया कि आरोपी नया तहसीलदार सदर विशाल सिंह का ड्राइवर बताया जा रहा है जो सरकारी गाड़ी लेकर एआरटीओ बनकर, रात्रि के समय बालू गिट्टी लदी ट्रकों से अवैध वसूली करता था। पुलिस ने वसूली के इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है दोनों को ही जेल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में जब नायब तहसीलदार विशाल कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। फिलहाल में हमारी पुलिस टीम यह पता लग रही है कि इनके साथ और कितने लोग शामिल हैं।