यूपी के सोनभद्र (Sonbhadra) में अचानक से सीएमओ डॉक्टर अश्वनी कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। यहां पर बने ब्लड बैंक में कई कमियां दिखाई दी जिसके पास सीएमओ ने जमकर फटकार लगाई।
औचक निरीक्षण करने पहुंच गए सीएमओ
सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में सीएमओ डा. अश्वनी कुमार पौचक ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ब्लड बैंक को लेकर मिली शिकायत पर नाराजगी जताते हुए जहां संबंधितों को जमकर फटकार लगाई। वहीं, शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए, ब्लड बैंक के प्रयोगशाला प्राविधिक को तत्काल प्रभाव से अन्यत्र के लिए स्थानांतरित कर दिया। वहीं, सीएचसी दुद्धी के उच्चीकरण प्रक्रिया जल्द पूर्ण हो, इसको लेकर संबंधितों को कई निर्देश दिए।
जाबर स्वास्थ्य उपकेंद्र पर टीकाकरण के प्रगति का जायजा लेने के बाद सीएमओ सीधे सीएचसी दुद्धी पहुंचे। यहां की ओपीडी और वार्ड में भर्ती मरीजो की संख्या, उपलब्ध कराए जा रहे इलाज को लेकर संतोष जताया। मरीजों को मिलने वाले इलाज की व्यवस्था बेहतर बनी रहे, इसके लिए अधीक्षक डा. शाह आलम को लापरवाही बरते वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिया। सीएमओ ने ओपीडी, वार्ड, प्रसवकक्ष, भंडारण, ब्लड बैंक, इम्यूनाइजेशन कक्ष समेत अन्य कक्षों का जायजा लेने के साथ ही, मरीजों के आवक के बारे में जानकारी ली।
सीएमओ ने स्टाफ को दिए दिशा निर्देश
इस दौरान सीएमओ को ब्लड बैंक से जुड़ी कई शिकायतें मिलीं, जिसको गंभीरता से लेते हुए केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम और ब्लड बैंक प्रभारी वरुणानिधि को अविलंब आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं, गत 26 मई को दुद्धी के दिघुल गांव निवासी खुर्शीद से भाई के खून जांच के नाम पर उगाही और एक प्रसूता के लिए दो यूनिट ब्लड लेने के बाद, प्रसूता को निजी अस्पताल के लिए ट्रांसफर के मसले को गंभीरता से लेते हुए ब्लड बैंक के एलटी अखिलेश सिंह का तत्काल दूसरी जगह स्थानांतरण करते हुए, ब्लड बैंक प्रभारी वरुणानिधि को कर्मचारियों की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने और जरूरतमंदों को ब्लड बैंक की सुविधा से ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने की हिदायत दी।