Ballia पिता के पुण्यतिथि पर बेटे ने किया श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जो 25 मई से लेकर 31 मई तक चलेगा।

0
23
Baliya

उत्तर प्रदेश के बलिया (Baliya) जिले बैरिया क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमाबाद में पिता के पुण्यतिथि पर पुत्र ने किया अनोखा कार्य। स्व० काशीनाथ सिंह के सातवीं पुण्यतिथि पर सप्तदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जो 25 मई से लेकर 31 मई तक चलेगा और 1 जून को स्व० काशीनाथ सिंह के पुण्यतिथि के दिन इस कथा यज्ञ का विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल होंगे।

स्व० काशीनाथ सिंह के सातवीं पुण्यतिथि पर चल रही सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन काशी क्षेत्र से पधारे कथावाचक आचार्य अतुल कृष्ण शांण्डिल्य ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला, माखन चोरी व गोवर्धन पूजा की कथा श्रद्धालुओं को सुनाई।

उन्होंने कहा कि भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणा दायक हैं। कहा-बालक कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी। मां उन्हें कहती थीं कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो तो वह तुरंत मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे कि मैंने माखन नहीं खाया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण अपनी सखाओं और गोप-ग्वालों के साथ गोवर्धन पर्वत पर गए थे। वहां पर गोपिकाएं विभिन्न प्रकार के भोजन रखकर नाच गाने के साथ उत्सव मना रहीं थीं। श्री कृष्ण के पूछने पर उन्होंने बताया कि आज के ही दिन व्रसासुर को मारने वाले तथा मेघ एवं देवों के स्वामी इंद्र का पूजन होता है। इससे प्रसन्न होकर इंद्र ब्रज में वर्षा करते हैं। इससे प्रचुर अन्न पैदा होता है। भगवान कृष्ण ने कहा कि इंद्र में क्या शक्ति है। उनसे अधिक शक्तिशाली तो हमारा गोवर्धन पर्वत है। इसके कारण ही वर्षा होती है। हमें इंद्र से बलवान गोवर्धन की पूजा करनी चाहिए। तभी से दिवाली के बाद सभी घरों में गोवर्धन की पूजा की जाती है।