ब्लॉक के कारण दक्षिण रेलवे में होंगी रतलाम मंडल की कुछ ट्रेने निरस्त

दक्षिण रेलवे पलक्कड मंडल में इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी।

0
57

दक्षिण रेलवे (Southern Railway) पलक्कड मंडल के जोकट्टे-पडिल स्टेशन के मध्य प्रस्तावित नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी। जिनमे 6,10, 17 एवं 24 फरवरी, 2023 को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12978 अजमेर एर्नाकुलम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

10, 17, 24 फरवरी एवं 03 मार्च, 2023 को कोच्चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 20931 कोच्चुवेली इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 07, 14, 21 एवं 28 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20932 इंदौर कोच्चुवेली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

07, 14, 21 एवं 28 फरवरी, 2023 को एर्नाकुलम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12283 एर्नाकुलम निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 11, 18 एवं 25 फरवरी, 2023 को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12284 निजामुद्दीन एर्नाकुलम दुरंतो एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा 12, 19 एवं 26 फरवरी, 2023 को एर्नाकुलम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12977 एर्नाकुलम – अजमेर मरुसागर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।