विश्व रक्तदान दिवस पर सामाजिक संस्था नाज़ ने निकाली जागरूकता रैली

0
13
World Blood Donation Day

World Blood Donation Day: प्रयागराज के करैली के साठ फिट रोड से विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donation Day) पर जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को रक्तदान के महत्व से रुबरु कराया गया। नाज़ हास्पिटल, नाज़ ब्लड बैंक, रोटरी इलाहाबाद एकेडीमिया, मैक्स चिल्ड्रेन हास्पिटल, आई हास्पिटल के समस्त डाक्टर, नर्स, अन्य स्टाफ व ब्लड डोनेशन कर इतिहास रचने वाली संस्थाओं व सदस्यों ने रैली के माध्यम से जन जागरुकता अभियान में प्रतिभाग किया।

करैली रिद्धी सिद्धी चौराहा, पहलवान चौराहा, मुस्तफा गार्डेन के पास रोटरी के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक किया। डॉ नाज़ फात्मा ने कहा ब्लड मानव शरीर में जीवन का संचार करने वाला तरल पदार्थ है। एक युनिट ब्लड से कुल तीन ज़िन्दगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा रक्तदान को लेकर बहुत सारी भ्रांतियां फैली हैं, जिसके कारण लोग रक्तदान करने से कतराते हैं।

लेकिन वह यह जान लें कि रक्तदान करने से हृदयाघात की सम्भावना कम होती है। रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता। रक्तदाता का खून रक्तदान करने के पश्चात कुछ मात्रा में पतला हो जाता है, जिससे हृदयाघात का खतरा कम हो जाता है। शरीर में आक्सीजन ठीक ढ़ंग से सप्लाई होने लगती है। रक्तदान आप के वज़न को कम करने में भी सहायक होता है। इसलिए लोग रक्तदान करने को जागरुक हो। इसी को ध्यान में रखते हुए आज विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donation Day) पर करैली के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को रैली के माध्यम से जागरुक किया गया।

डॉ विश्वदीप केसरवानी ने कहा 18वर्ष आयु से 65 वर्षीय कोई भी पुरुष या महिला रक्तदान कर सकती है। उन्होंने आगे कहा रक्तदान करना सबसे बड़ा महादान कहलाता है और जो ब्लड डोनेट करते हैं। उन्हें लोग सम्मान भी देते हैं। रैली में 35 वर्षों से रक्तदान करने और अनेकों शिविरों के माध्यम से लोगों को जीवनदान देने वाले शाहिद अस्करी ने रैली में शामिल होकर जनमानस को रक्तदान के महत्व और रक्तदान करने से कतराने वालों को जागरुक किया और रक्तदान करने के प्रति मोटिवेट किया।

डॉ नाज़ फात्मा, डॉ विश्वदीप केसरवानी, डॉ ईशान ज़ैदी, डॉ जमशेद अली, डॉ हरदीप कौर, डॉ आरिफा, डॉ काशिफ सिद्दीकी, डॉ आज़ाद, डॉ जमाल, डॉ वसीम, रोटेरियन पूनम रे, रोटेरियन प्रदीप मुखर्जी, रोटेरियन तारिक खान, रोटेरियन डॉ अफ़रोज़ जहां, रोटेरियन डॉ क़दीर, रोटेरियन शम्स तबरेज़, रोटेरियन मीना खान, रोटेरियन आफरीन खान, रोटेरियन डॉ फिरोज़, रोटेरियन डॉ निज़ाम, रोटेरियन आफताब अहमद, रोटेरियन शाहिद कमाल खान, मोहम्मद परवेज़, सैय्यद मोहम्मद अस्करी समेत अन्य लोग शामिल रहे।