देश में आज कोरोना के इतने नए मामले आये सामने

भारत में आज सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9,111 नए मामले दर्ज किए गए।

0
27

देश में कोरोना (Corona) वायरस के मामलो में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है। भारत में आज सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9,111 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गई है। इन आंकड़ों के साथ ही देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4 करोड़ 48 लाख 27 हजार 226 हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना (Corona) से गुजरात में 6, उत्तर प्रदेश में 4, दिल्ली और राजस्थान में 3-3, महाराष्ट्र में 2 और बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हो गई है। इस तरह देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 24 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 31 हजार 141 हो गई है।