भारत मे हो रही कश्मीर से हेरोइन की स्मगलिंग- डीआईजी नरिंदर भार्गव

बॉर्डर रेंज पुलिस ने गिरफ्तार किए पांच कश्मीरी

0
18
DIG Narinder Bhargava

अमृतसर: डीआईजी नरिंदर भार्गव (DIG Narinder Bhargava) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुरदासपुर (Gurdaspur) पुलिस ने 27 तारीख को 3 लोगो को गिरफ्तार किया था। उसी जांच में जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में जाकर 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग ड्रग्स और हथियार की स्मगलिंग करते है। इनसे 11 लाख रूप्ये भी बरामद किए गए थे। इस मामले में एक मोगा का भी आदमी शामिल है जो यूएसए का रहने वाला है। इस मामले में जांच की जा रही है। जाँच में और भी खुलासे होने की संभावना है। 18 किलो हेरोइन इन्ही की तरफ से दी गयी थी।

डीआईजी नरिंदर भार्गव (DIG Narinder Bhargava) ने कहा कि इस मामले में ड्रोन का इस्तेमाल नही हुआ हैं। इन लोगो को काफी मुश्किल से पकड़ा गया है। 2 से 3 महीने से लगातार पाकिस्तान (Pakistan) से सामान आ रहा था। नरिंदर भार्गव ने कहा कि पांचों युवक कश्मीर के गॉव उड़ी के रहने वाले है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से लगातार हेरोइन भेजी जा रही है।