फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का स्मृति ईरानी ने किया समर्थन

स्मृति ईरानी ने कहा कि, जो पॉलिटिकल पार्टियां इस फिल्म का विरोध कर रही हैं। वह आतंकवादियों के साथ खड़े हैं।

0
3

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है। ये फिल्म रिलीज होते ही विवादों में फंस गई थी। फिल्म जितना विवादों में घिर रही है। उतना ही बॉक्स ऑफिस में धुआंदार कमाई कर रही है। इस फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि, ये फिल्म केरल राज्‍य की छवि खराब करने की कोश‍िश कर रही है। ‘The Kerala Story’ तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में बैन हो गई है। जबकि यूपी और एमपी में इस मूवी फ्री कर दिया गया है। वहीं अब स्मृति ईरानी ने भी इस फिल्म का साथ दिया है।

‘नागरिकों के साथ हुए अत्याचार को भुला दें वह आतंकी साजिशों के साथ खड़े हैं’

हाल ही में मीडिया से बात बातचीत करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि, जो पॉलिटिकल पार्टियां इस फिल्म का विरोध कर रही हैं। वह आतंकवादियों के साथ खड़े हैं। मैं एक मां होने के नाते ये बात पूरे विश्वास से कह सकती हूं। जो राजनीतिक दल अपने देश के नागरिकों के साथ हुए अत्याचार को भुला दें वह आतंकी साजिशों के साथ खड़े हैं। फिल्म ‘The Kerala Story’ को पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में बैन कर दिया गया है। वही फिल्म को कई राज्यों में जैसे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

इस फिल्म की ये है कहानी

बता दे कि, फिल्म ‘द केरल स्‍टोरी’ को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। वही इस फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अहम रोल प्ले किया हैं। 40 करोड़ की लागत से बनी सुदीप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ 4 लड़कियों की कहानी पर आधारित है। जिसमें 3 का ब्रेनवाश कर उन्हें दूसरे धर्म से ले जाकर उनका शोषण किया जा रहा दिखाया गया है। ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी केरल में धर्म परिवर्तन करा आतंकी संगठन से जुड़ने के ऊपर आधारित है। फिल्म में दावा किया गया है कि केरल की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और बाद में आतंकवादी समूह, आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं।